31 मई को सीएसपी संचालक से तथा 23 जून को जियो कंपनी के कर्मी से हुई थी छिनतई
नवादा व जमुई जिला के हैं गिरफ्तार दोनों अपराधी
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 31 मई को सीएसपी संचालक एवं 23 जून को जियो ऑफिस में कार्यरत कर्मी के साथ अज्ञात अपराधी के द्वारा हथियार के बल पर छिनतई किया गया था. जिसे लेकर कांड संख्या 135/25 एवं कांड संख्या 163/25 का उद्भेदन बुधवार को किया गया.जिसके तहत घटना में शामिल दो अपराधी को हलसी थाना की पुलिस ने विभिन्न जिलों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. एक जून को पीड़ित सीएसपी संचालक सुजीत कुमार द्वारा हलसी थाने में आवेदन दिया गया था. जिसमें सीएसपी संचालक सुजीत कुमार ने बताया था कि 31 मई को करीब 1:00 बजे दिन में ग्रामीण बैंक रामगढ़ से एक लाख रुपये निकाल कर बाइक से प्रतापपुर स्थित सीएसपी जा रहे थे, तभी प्रतापपुर ककरौरी बांध के समीप नकाबपोश तीन अज्ञात अपराधी द्वारा पिस्तौल दिखाकर बैग, पर्स लैपटॉप, आधार कार्ड आईडी कार्ड पैन कार्ड एटीएम एवं अन्य समान छिनतई कर लिया गया था. जिसको लेकर हलसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं 23 जून को प्रेमडीहा गोवर्धन बीघा के समीप दो अज्ञात बाइक बाइक पर सवार छह की संख्या में नकाब पेशी के द्वारा छिनतई किया गया था. इस संबंध में पीड़ित सह हलसी जियो ऑफिस में कार्यरत जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौहंडा गांव निवासी पारस मिश्रा के पुत्र दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया की प्रेमडीहा गोवर्धन बीघा के समीप दो अज्ञात वाहन पर सवार छह की संख्या में नकाबपोशों के द्वारा उनके पास एक बैग जिसमें 40 सिम कार्ड, सात कीपैड जियो भारत का फोन, लाउडस्पीकर दो मोरफो एवं समान कर लिया गया था. इसके उपरांत बुधवार को दोनों कांड संख्या 135/25 एवं कांड संख्या 163/25 का उद्भेदन किया गया. उद्भेदन के दौरान दो आरोपियों को हलसी थाना के पुलिस के द्वारा घटना में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलडीह गांव निवासी रामविलास प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र लोकेश कुमार एवं जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुर निवासी ओमप्रकाश आजाद के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों के द्वारा घटना को अंजाम देने में संलिप्तता स्वीकार किया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि कांड संख्या 135/25, 163/25 को उद्भेदन किया गया. जिसमें दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधी पर कई थाने में कई मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज है.
——————————————————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है