लखीसराय. कवैया थाना पुलिस ने क्षेत्र के नया बाजार दालपट्टी से एक व्यवसायी के आत्महत्या मामले में उसके मैनेजर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नया बाजार दालपट्टी वार्ड नंबर 27 निवासी भीम साव के पुत्र मुरारी साव कई बैंकों से कर्ज लेकर तथा किसानों से अनाज लेकर राइस मिल स्थापित किया था, जिसमें उन्होंने वार्ड नंबर 25 निवासी अरुण साव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू को मैनेजर रखा, तथा सारा कार्यभार उसी के ऊपर सौंप दिया था. वहीं मैनेजर द्वारा रुपये का धोखाधड़ी करने के बाद व्यवसायी मुरारी साव काफी तनाव में रहने लगा तथा बैंक व किसानों को रुपये देने में असमर्थ रहने पर उसने पश्चिम बंगाल के तारापीठ जाकर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. जिसको लेकर मृतक मुरारी साव के भाई अजय कुमार के बयान पर कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, दर्ज प्राथमिकी में धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू को आरोपी बनाया गया था. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

