20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 फरवरी से लापता युवक व किशोर का शव बरामद

पुलिस ने बुधवार को चानन प्रखंड के लाखोचक ब्रह्मी स्थान पहाड़ से एक युवक व एक किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद किया.

मृतक अभिषेक व मिक्कू बड़हिया स्थान मेला देखने की बात कहकर घर से निकला था

चानन. पुलिस ने बुधवार को चानन प्रखंड के लाखोचक ब्रह्मी स्थान पहाड़ से एक युवक व एक किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. मृतक की पहचान बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह गांव के रहने वाले तनिक लाल यादव का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू कुमार तथा बसंतपुर खिल्ला (गंगटिया घाट) के रहने वाले अनिल यादव का 15 वर्षीय पुत्र मिक्कू कुमार के रूप में हुई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ शिवम कुमार और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव व आसपास की जगहों की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों के मुताबिक मृतक युवक व किशोर 18 फरवरी को चानन थाना क्षेत्र के बड़हिया स्थान में मेला देखने जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद से वापस घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला तथा मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा.

मृतक अभिषेक की मां ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी की प्राथमिकी

मृतक अभिषेक एवं उसका साथी मिक्कू कुमार का जब कुछ पता नहीं चला तो अभिषेक की मां बबीता देवी ने 22 फरवरी 2025 को बन्नू बगीचा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को आशंका था कि लापता युवक एवं किशोर की हत्या हुई है. जिसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व कुछ मानवीय सूचना के आलोक में पुलिस ने जमुई के ताजपुर गांव से संजय महतो के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, चानन प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया गांव से उमेश कोड़ा की 25 वर्षीया पुत्री क्रांति कुमारी व कछुआ गांव के 14 वर्षीया एक अन्य किशोरी पूजा कुमारी ( काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया. जिन्हें 25 फरवरी को बन्नू बगीचा पुलिस कोर्ट में पेश कर चुकी है. जबकि कांड में संलिप्त तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है.

दो युवकों के लापता होने की सूचना दर्ज करायी गयी थी. बुधवार को अनुसंधान के क्रम में लाखोचक ब्रह्मस्थान पहाड़ी से शव के साथ एक ब्लू रंग की ग्लैमर बाइक बरामद की गयी. एसपी ने कहा कि मामले में इलेक्ट्रोनिक अनुसंधान व मानवीय सूचना के आधार पर आधा दर्जन लोगों के इसमें शामिल होने की बात सामने आयी थी, जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले में प्रेम-प्रसंग सहित अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. शराब मामले के एंगल से भी जांच की जा रही है. जल्द ही प्रेस वार्ता कर मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जायेगा.

शिवम कुमार, एसडीपीओ

अनुसंधान में पता चला है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. अक्सर प्रेमी युगल इसे लेकर पहाड़ पर जाया करता था. 18 फरवरी को मृतक अभिषेक एवं उसका साथी मिक्कू कुमार बड़हिया स्थान में मेला देखने की बात का घर से निकला था. तब से वह वापस घर नहीं लौटा. 22 फरवरी को अभिषेक की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. डीआइयू टीम की मदद से मामले की छानबीन शुरू की गयी. मोबाइल लोकेशन की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें जेल भेजा गया है. हत्या का मामला है, इसमें और लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है. पुलिस छानबीन कर रही है.

अजय कुमार, एसपीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें