बीइओ को स्कूल के योजना एवं प्राक्कलन राशि का सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति का आयोजित किया गया. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी व बीस सूत्री सदस्य उपस्थित रहे. बैठक विधिवत प्रारंभ बीडीओ अर्पित आनंद ने की, जबकि अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बीइओ एजाज आलम से सभी स्कूल के योजना का सूची एवं प्राक्कलन राशि का सूची उपलब्ध कराने को कहा, साथ ही सभी विद्यालय के बेंच डेक्स की सूची भी उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं पिछली बैठक में नाला निर्माण को लेकर प्रोसेडिंग दिया गया था, उसमें गौरा, तरहारी, बहरामा में नाला निर्माण का स्वीकृति दी गयी. बाकी बचे गांव में जल्द ही स्वीकृति दी जायेगी. वहीं पीएचइडी विभाग जेई किरण कुमारी द्वारा नये चापाकल एवं मरम्मती का सूची उपलब्ध कराया गया. वहीं सदस्य रंजय कुमार उर्फ मनोहर ने कहा कि मतासी गांव बजरंगबली स्थान के पास में नया चापाकल गड़ाया गया था, वह पांच दिन के अंदर खराब हो गया है. वहीं अगले बैठक में सदस्यों द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर एक और दो का मोटर जला हुआ है. जिसे अभी तक नहीं बनाया गया है. वहीं सदस्यों द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए बीएओ को कहा गया. वहीं बिस्कोमॉन में उचित खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण सदस्यों नाराजगी जतायी. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी राजेश रंजन भारती द्वारा आशा चयन का सूची उपलब्ध कराया गया. बैठक में उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, सीओ अंजली एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं बीस सूत्री सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

