थाना चौक से आरलाल कॉलेज होते हुए सम्राट भवन पहुंची यात्रा
भव्य तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का जनसैलाब
लखीसराय. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भाजयुमो अध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी के नेतृत्व में गुरुवार को शहर में तीन सौ मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा का शुभारंभ थाना चौक से किया गया, जो आरलाल कॉलेज होते हुए सम्राट अशोक हॉल तक पहुंची. मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के साथ भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए. उप मुख्यमंत्री ने कहा ‘शहर घर तिरंगा अभियान (13-15 अगस्त 2025) के अंतर्गत लखीसराय वासियों के साथ तिरंगा लहराने का यह क्षण गर्व और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा. हमारा तिरंगा न केवल हमारी आज़ादी का प्रतीक है, बल्कि यह हर भारतीय के आत्मसम्मान, एकता और बलिदान की पहचान भी है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का विभाजन हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक और हृदय विदारक अध्याय रहा है. इसने लाखों लोगों को अपने घर-परिवार, जमीन-जायदाद और मातृभूमि से बिछड़ने का दर्द दिया. लाखों निर्दोषों ने निर्दयता, अत्याचार और विस्थापन की भयावह पीड़ा सही. उन्होंने आगे कहा आज हम उन सभी अमर शहीदों और पीड़ितों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और सम्मान के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता को बनाये रखने और विभाजनकारी विचारों से सदा सतर्क रहने की प्रेरणा देता है. आइये हम संकल्प लें कि अपने पूर्वजों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और एक सशक्त, समृद्ध और अखंड भारत के निर्माण में योगदान देंगे. यात्रा के दौरान नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा की गयी और पूरा शहर देशभक्ति नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर भाजपा महामंत्री सनोज साह, प्रमोद कुशवाहा, अमरजीत प्रजापति, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, अभिषेक सिंह, हिमांशु पटेल, विकास आनंद, जिला मीडिया प्रभारी अजय कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मुकुल सिंह, कश्यप गौरी शंकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

