लखीसराय. अमहरा थाना क्षेत्र के चरोखर में शनिवार की देर शाम सड़क हादसे मे जख्मी बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक अधेड़ 40 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद तिलोखर गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार चरोखरा में अचानक सड़क पर एक बच्चा आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया. बाइक के असंतुलित होने की वजह से वह अपना संतुलन खो बैठा और बाइक दूर जा गिरा. दूर गिरने के दौरान उसके सिर में गहरी चोट लग गयी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक सवार के सिर में गहरी चोट लगी थी. इस वजह से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अमहरा पुलिस ने मौके पर पहुंची शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

