बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर के पास एनएच 80 पर शनिवार की शाम एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों की पहचान हिरदनबीघा निवासी 30 वर्षीय अनंत कुमार और तहदिया निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से लखीसराय से बड़हिया जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक और पिकअप की भिड़ंत हो गयी. हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले नजदीकी निजी क्लीनिक ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक का कहना है कि अनंत कुमार की चोटें गंभीर हैं, जबकि अमित कुमार की भी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है और मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

