घटना में बाइक सवार की दादा की मौत, बेटा-पोता हुआ घायल हलसी. जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव के पास लखीसराय-सिकंदरा मार्ग पर मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उसपर सवार एक 65 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि घटना में मृतक वृद्ध के पुत्र व पौत्र घायल हो गये. घटना के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम के द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हलसी पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हलसी थाना क्षेत्र के करियारी निवासी स्व. तोमर पासवान के पुत्र 65 वर्षीय नुनूलाल पासवान अपने पुत्र 36 वर्षीय सुनील पासवान एवं 12 वर्षीय पीयूष कुमार के साथ जमुई जिला के चारण से बाइक से अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान प्रेमडीहा गांव के पास अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की घटना में नुनूलाल पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सुनील पासवान व उनका पुत्र पीयूष कुमार घायल हो गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि घायल के द्वारा बताया गया कि अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मारा गया है. वहीं घटना में मौत का शिकार बने नुनूलाल पासवान के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

