चानन. एएसआइ मनोहर कुमार के नेतृत्व में किऊल थाना की पुलिस ने बंशीपुर पैक्स गोदाम के समीप से 60 लीटर महुआ शराब के साथ शिवडीह गांव के रहने वाले देव सहाय यादव के पुत्र सह बाइक सवार तस्कर राम कुमार को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किऊल थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

