22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाल सड़क पर लोग होते थे जख्मी, गुमटी वाले ने सड़क की कर दी मरम्मत…

लखीसराय: अभयपुर-कजरा मुख्य पथ पर आईसीआईसीआई सीएसपी (एस वर्ल्ड कजरा) के पास पानी जमा हो जाने के कारण सड़क पर गड्ढा बन गया जिस कारण हर आये दिन कई लोग गिर रहे थे जिससे कई लोग जख्मी भी हो गये थे. इस रास्ते से आने जाने वाले मोटरसाइकिल वाले को काफी फजीहत झेलनी पड़ती थी. यही देख पास के गुमटी दुकानदार सह सहमालपुर गांव निवासी गणेश चौधरी उर्फ बौहिरा ने लोगों की परेशानी को देखते हुए गुरुवार की सुबह से ही गड्ढे को भरने में लग गया.

लखीसराय: अभयपुर-कजरा मुख्य पथ पर आईसीआईसीआई सीएसपी (एस वर्ल्ड कजरा) के पास पानी जमा हो जाने के कारण सड़क पर गड्ढा बन गया जिस कारण हर आये दिन कई लोग गिर रहे थे जिससे कई लोग जख्मी भी हो गये थे. इस रास्ते से आने जाने वाले मोटरसाइकिल वाले को काफी फजीहत झेलनी पड़ती थी. यही देख पास के गुमटी दुकानदार सह सहमालपुर गांव निवासी गणेश चौधरी उर्फ बौहिरा ने लोगों की परेशानी को देखते हुए गुरुवार की सुबह से ही गड्ढे को भरने में लग गया.

Also Read: पूरी तरह से सुरक्षित है सत्तर घाट पुल, एप्रोच रोड टूटने के मामले की होगी जांच
पुलिस प्रशासन ने इस कार्य के लिए सराहा

कड़ी मेहनत के बाद उन्होने वहां के अलावा आसपास के गड्ढे को भी भर दिया. वहीं गशती में आयी पुलिस प्रशासन ने यह नेक कार्य को करते देख गणेश चौधरी को धन्यवाद दिया. इसके अलावा कजरा भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलकांत कुशवाहा ने भी कहा कि अगर हमारे देश में लोगों की सोच ऐसे हो जाय तो हमारे क्षेत्र के रोड में ना गड्ढा होगा और ना ही आसपास गंदगी. वैसे इस नेक कार्य के लिए इनका बहुत बहुत धन्यवाद.

नेक कार्य को सबों ने सराहा 

वहीं आईसीआईसीआई सीएसपी के संचालक ने भी उन्हे इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद कहा. इसके अलावा राहुल, नीतीश, मुकेश, चंदन, बंटी, पंकज के अलावा सैकड़ो राहगीरों व बाइक चालक इनके द्वारा किये गये नेक कार्य के लिए धन्यवाद कहा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें