लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बुधवार को ईवीएम का वितरण कर मतदान कर्मियों को पुलिस बल के साथ वाहनों से भेजा गया है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम का वितरण अष्टघटी पोखर स्थित आर लाल कॉलेज से किया गया. समाहरणालय स्थित खेल भवन से लखीसराय विधानसभा ईवीएम का वितरण किया गया है. बुधवार की शाम तक लगभग सभी पोलिंग पार्टी को पुलिस बल के साथ रवाना किया गया है. सभी पोलिंग पार्टी के लिए खाना नाश्ता की व्यवस्था किया गया है. सभी खाने पीने के चीजों का कीमत चुकाना है. मतदान कर्मियों को सुबह पांच बजे से ही कार्य शुरू कर देंगे. सभी ईवीएम का टेस्टिंग कराकर पीठासीन पदाधिकारी को साढ़े छह बजे तक कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करना है. वहीं प्रातः सात बजे से मतदान केंद्र पर मतदान शुरू किया जाना है. सभी मतदान केंद्र पर बिहार पुलिस के अलावा पारा मिल्ट्री भी तैनात किया गया है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर दंडाधिकारी या पीठासीन पदाधिकारी कंट्रोल रूम में सूचित करेंगे समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें बुधवार से 24 घंटे कर्मी को तैनात किया गया है. वहीं स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के लिए डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार समेत दोनों आरओ एवं सभी एआरओ अपने अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

