किशनगंज. सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बहादुरगंज शाखा के प्रधान खंजाची अजहर सबा( खुर्रम) का स्थांतरण क्षेत्रीय कार्यालय किशनगंज होने पर गुरुवार को शाखा कार्यालय परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया. मौके पर शाखा से जुड़े कर्मी एवं सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों ने बारी-बारी से उनके साथ किये कार्यों को यादगार बताया एवं कार्य के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. इस मौके पर मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक अमर कुमार, सहायक प्रबंधक रुपेश कुमार, अधिवक्ता इन्तसार आलम, शादाब आलम, अभिषेक कुमार, दिलीप सुरेन, अंग्रेज आलम, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुन्तज़िर आलम, फैयाज आलम व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है