18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय में जेंडर संवेदीकरण पर जागरूकता अभियान

लखीसराय में जेंडर संवेदीकरण पर जागरूकता अभियान

लखीसराय. महिला एवं बाल विकास निगम और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत, गुरुवार को हलसी प्रखंड के उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर में ”जेंडर संवेदीकरण” विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता और सम्मान को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार और अन्य विशेषज्ञों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने जेंडर के अंतर को स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि जेंडर संवेदीकरण का मुख्य लक्ष्य समाज में व्याप्त लैंगिक भेदभाव, रूढ़ियों और असमानताओं को खत्म करना है. इसका उद्देश्य पुरुषों, महिलाओं और अन्य लैंगिक पहचान वाले लोगों के लिए समान अवसर, अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करना है. लोगों को यह समझने में मदद करता है कि ”पुरुष मजबूत होते हैं” या ”महिलाएं केवल घरेलू काम के लिए होती हैं” जैसी रूढ़िया. समाज में असमानता को बढ़ावा देती हैं. प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि जेंडर संवेदीकरण लैंगिक हिंसा, जैसे यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और भेदभाव को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह कार्यस्थलों, स्कूलों और समुदायों में एक ऐसा समावेशी माहौल बनाने में मदद करता है, जहां सभी लोग सुरक्षित और सम्मानित महसूस करें. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी ने कहा कि जेंडर संवेदीकरण समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक शक्तिशाली साधन है. यह सभी को एक-दूसरे की गरिमा और अधिकारों का सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके विद्यालय के छात्र-छात्राएँ इन मुद्दों के प्रति पहले से ही जागरूक हैं, लेकिन समाज में इस संवेदनशीलता को और बढ़ाने की आवश्यकता है. मौके पर हब के लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, नवीन कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, एमटीएस नवींद्र दास, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी और कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel