लखीसराय. बालिका विद्यापीठ में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. इसके तहत कक्षा नर्सरी से 11वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इस दौरान विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों ने अपने पाल्य के प्रदर्शन के संबंध में शिक्षकों से संवाद किया. इसमें विद्यार्थियों की अकादमिक प्रगति के साथ-साथ उनके व्यवहार, अनुशासन, अध्ययन शैली और भविष्य की दिशा को लेकर चर्चा की गयी. जिससे विद्यालय और अभिभावकों के बीच सहयोग और समझ को एक नयी दिशा मिली. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अभिभावकों की सहभागिता से यह प्रयास और भी सार्थक बनता है. यह अभिभावक-शिक्षक बैठक विद्यालय और अभिभावकों के बीच परस्पर विश्वास और सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में एक सफल प्रयास सिद्ध हुई है. मौके पर उन्होंने बच्चों को उनकी रिपोर्ट कार्ड भी सौंपा. वहीं विद्यालय की ओर से अपने कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों की सूची भी जारी की गयी. इसमें नर्सरी में समृद्ध कुमार प्रथम, विवान कुमार द्वितीय व प्रियांशी तीसरे स्थान पर रहीं. इसी तरह यूकेजी में आद्या सुप्रीत प्रथम, ऑस्कर द्वितीय तथा तृषा तीसरे स्थान पर रहीं. एलकेजी में अन्नू कुमारी, मीनाक्षी कुमारी एवं आयुष कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. वन ए में सृष्टि राज प्रथम, अभिजीत कश्यप द्वितीय तथा आयुष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. जबकि वन बी में अद्या श्री प्रथम, ईशा कुमार द्वितीय व आदित्य राज तृतीय स्थान पर रहे. वहीं टू ए में जया प्रिया प्रथम, शताक्षी श्री द्वितीय व मिहिर राज तीसरे स्थान पर रहे. जबकि टू बी में हार्दिक शरण प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय व वरेनियम तीसरे स्थान पर रहे. वहीं थ्री ए में तन्नू कुमारी प्रथम, शिवानी कुमारी द्वितीय व अकांक्षा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. जबकि थ्री बी में सन्नी राज प्रथम, बालाजी द्वितीय, रणवीर कुमार तीसरे स्थान पर रहे. थ्री सी में प्राणिका राज प्रथम, आराध्या सिंह द्वितीय व श्रेया सिंह तीसरे स्थान पर रहे. वहीं चतुर्थ ए में कलावती प्रथम, साक्षी शरण द्वितीय व साक्षी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. चतुर्थ बी में आलोक कुमार प्रथम, आयुष सिंह द्वितीय व कार्तिक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. फाइव ए में साक्षी प्रिया प्रथम, भावना कुमारी द्वितीय तथा आकृति सिंह तीसरे स्थान पर रही. फाइव बी में कुणाल किशोर लाल प्रथम, बाल कृष्णा द्वितीय व सिद्धार्थ तीसरे स्थान पर रहे. फाइव सी में महादेव कुमार प्रथम, आयुष राज द्वितीय तथा शिवांश सिंह तीसरे स्थान पर रहे. सिक्स एक में आशिया प्रवीण प्रथम, चाहत कुमारी द्वितीय तथा अफरीन प्रवीण तीसरे स्थान पर रहीं. सिक्स बी में अपेक्षा रानी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय तथा सादिया प्रवीण तीसरे स्थान पर रही. सिक्स सी में प्रणव राज प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय तथा मलय नीरज तीसरे स्थान पर रहे. सेवन ए में रितिका कौशिक प्रथम, अदिति कश्यप द्वितीय तथा स्वाती कुमारी तीसरे स्थान पर रही. सेवन बी में संध्या कुमारी प्रथम, वीनेश आस्था द्वितीय तथा तनू कुमार तीसरे स्थान पर, सेवन सी में जय सिंह प्रथम, केशव कुमार द्वितीय, अनू यश तीसरे स्थान पर रहे. सेवन डी में अंकित कुमार प्रथम, आदर्श आनंद द्वितीय एवं आदर्श कुमार तीसरे स्थान पर रहे. आठवीं ए में तन्नू कुमारी प्रथम, शिवानी कुमारी द्वितीय, मनीषा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. आठवीं बी में राज नंदिनी शर्मा प्रथम, रजनी प्रिया द्वितीय, अवनी राज तीसरे स्थान पर रहीं. आठवीं सी में अंकित कुमार प्रथम, आदित्य राज द्वितीय, शिवम कुमार तीसरे स्थान पर. आठवीं डी में रौशन कुमार प्रथम, हर्ष राज द्वितीय, अमर कुमार तीसरे स्थान पर रहे. नाइन एक में रूपांशी प्रिया प्रथम, रिशिका राज द्वितीय तथा गीतांजलि कुमारी तीसरे स्थान पर रही. नाइन बी में हर्षिता राज प्रथम, आकृति भारती द्वितीय, साहित्या कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. नाइन सी में विकास आनंद प्रथम, शौर्य राणा द्वतीय, शुभम कुमार तीसरे स्थान पर, नाइन डी में प्रियांशु कुमार यादव प्रथम, सूरज कुमार द्वितीय तथा अभिनव कुमार तीसरे स्थान पर रहे. वहीं इलेवंथ साइंस में रितिका राज प्रथम, विकास कुमार द्वितीय एवं हर्षिता कुमारी तीसरे स्थान पर, इलेवन वाणिज्य में प्रिया बबन झा प्रथम स्थान पर, इलेवंथ आर्ट्स में शिंजन विश्वास प्रथम, सौम्या राज द्वितीय व रौशन कुमार तीसरे स्थान पर रहे. ———————————————– बड़े विज्ञापन दाता की खबर है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

