12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदर्शन को लेकर उत्तम खेती पर आत्मा बनायेगा लघु फिल्म

बिहार कृषि प्रबंधन और प्रसार प्रशिक्षण संस्थान बामेती से मिले निर्देश के अनुसार बेहतर खेती करने को लेकर आत्मा के सौजन्य से छोटा लघु फिल्म तैयार करायी जायेगी.

लखीसराय. बिहार कृषि प्रबंधन और प्रसार प्रशिक्षण संस्थान बामेती से मिले निर्देश के अनुसार बेहतर खेती करने को लेकर आत्मा के सौजन्य से छोटा लघु फिल्म तैयार करायी जायेगी. जिले के अलग-अलग कुल तीन क्षेत्र से अलग-अलग खेती के लिए चयनित किसानों के खेत पर पहुंचकर किसान के खेती करने के तरीके तथा खेती से मिल रही लाभ को दर्शाते हुए लघु फिल्म बनायी जायेगी. इसमें बाजार की उपलब्धता और मुनाफा से संबंधित दृश्य भी फिल्माया जायेगा. डीएओ सह आत्मा के प्रभारी निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु के अनुसार तैयार लघु वृत्त का वीडियो बामेती को भेजा जायेगा. जिसके आधार पर जिला कृषि विभाग एवं किसान के किसानी का मूल्यांकन किया जायेगा. और संबंधित क्षेत्र के कृषकों को आत्मा के प्रदेशस्तरीय किसान मेला में पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने का कार्य किया जायेगा. इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी संबंधित एजेंसी फेम वाय फेम पटना के प्रोपराइटर सुजीत कुमार को सही समय पर कार्य निष्पादन को लेकर पत्र भेजा गया था. जिसके आलोक में कंपनी के द्वारा गुरुवार को वीडियो कैमरा और संचालक की व्यवस्था कर लखीसराय भेजा जा रहा है. लघु फिल्म को लेकर फसल का भी चयन किया गया है. कद्दू की उन्नत खेती से संबंधित वृत्तचित्र खेती को लेकर सदर प्रखंड के किसान का चयन किया गया है. टीम को सहायता करने को लेकर लखीसराय के सहायक प्रौद्योगिकी प्रबंधक भास्कर कुमार को, जैविक विधि से करैला की खेती को लेकर चानन के किसान का चयन कर कृषि समन्वयक संदीप कुमार को एवं देसी मुर्गी पालन एवं अंडा विपणन विषय पर लघु वृत्त निर्माण को लेकर सूर्यगढ़ा के किसान का चयन कर आत्मा के सहायक प्रौद्योगिकी प्रबंधक सूर्यगढ़ा अमित कुमार अंशु को दायित्व दिया गया है. जिसमें संबंधित प्रखंड के बीएओ भी कार्य संपादन को लेकर मदद करेंगे. इन किसानों के खेत और फार्म हाउस पर वृत्त चित्र का निर्माण किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में आत्मा के योजना अंतर्गत इन कुल तीन वृत्तचित्र का निर्माण किया जाना है. खेती किसानी के साथ-साथ आत्मा योजना से जुड़ी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसान मेला में इन प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel