10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण विवाद में संजय कुमार ने मंत्री को आवेदन दिया, धरना जारी

नगर परिषद बड़हिया के श्रीकृष्ण चौक से बाहा पुल तक बनने वाली सड़क निर्माण परियोजना में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने के बाद संजय कुमार ने शुक्रवार को प्रशासन और जनता का ध्यान खींचने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया.

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया के श्रीकृष्ण चौक से बाहा पुल तक बनने वाली सड़क निर्माण परियोजना में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने के बाद संजय कुमार ने शुक्रवार को प्रशासन और जनता का ध्यान खींचने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया. शिकायतकर्ता संजय कुमार ने गुरुवार को लखीसराय जाने के क्रम में नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश मिश्रा को आवेदन सौंपकर सड़क निर्माण कार्य में हुई लूट-खसोट और अधूरे, घटिया गुणवत्ता वाले निर्माण की जानकारी दी. उनके अनुसार, सड़क निर्माण कार्य, जो जगदंबा मंदिर पथ से भी जुड़ता है, जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं और ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है. कार्रवाई न होने और जवाब न मिलने से आहत होकर संजय कुमार ने गुरुवार से कृष्ण चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा. स्थानीय लोग इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और इसे विकास कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी लाने का प्रयास बता रहे हैं. अब प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह जल्द से जल्द मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करे. कृषि विभाग के आत्मा शासी के वित्तीय लक्ष्य के मुताबिक कार्य निष्पादन को लेकर बैठक लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में वित्तीय लक्ष्य के मुताबिक कार्य निष्पादन को लेकर कृषि विभाग के आत्मा निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आत्मा योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 का निदेशक बामेती बिहार, पटना से प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के विरूद्ध कार्य निष्पादन के लिए कार्य योजना का अनुमोदन के लिए डीएम सह अध्यक्ष आत्मा शासी द्वारा चर्चा की गयी, इस बैठक के उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 के विभिन्न केफेटेरिया ऑफ एक्टिविटी के तहत कार्य प्रारंभ करने की बात कही गयी. आत्मा शासी परिषद की इस बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी अनीता देवी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग के प्रतिनिधि प्रगतिशील कृषक राजेंद्र महतो, उषा देवी, राम मणि सिंह, राजेंद्र महतो, ज्योति कृषि केंद्र प्रोप्राइटर अजय ठाकुर, प्रमोद इंटेर्प्रिसेस इत्यादि ने भाग लिया. ——————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel