18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीडीसी सुमित कुमार व एसडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी.

शराबी व हुड़दंगियों पर होगी कठोर कार्रवाई

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीडीसी सुमित कुमार व एसडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सभी थानाध्यक्ष एवं दंडाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सभी बीडीओ एवं सीओ को अपने-अपने प्रखंड व अंचल क्षेत्र में विशेष नजर रखने का सख्त हिदायत दी गयी. बैठक में कहा गया कि होली के दौरान शुक्रवार को मुस्लिम लोगों का जुम्मा भी है. जुम्मा के दौरान होली के कारण कोई अड़चन नहीं आना चाहिए. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को विशेष चौकसी रखनी होगी. बैठक में कहा गया कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में संबंधित थानाध्यक्ष एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है. पुलिस अधिकारी गली मुहल्ले में भी पुलिस गश्ती करेगी. पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में गश्ती तेज रखेंगे. डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. वहीं होली के दौरान अश्लील गाना बजाने वाले पर कानूनी कार्रवाई होगी. होली में जोर जबरदस्ती नहीं किया जाना है. इस तरह की शिकायत पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेंगे. बैठक में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, राहुल कुमार, ओएसडी ओम प्रकाश सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद प्रसाद सहित सभी बीडीओ व सभी सीओ समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें