पीड़ित किसान ने थाने में दिया आवेदन, पिछले साल भी काटी गई थी 40 से अधिक वृक्ष पीरीबाजार. थाना क्षेत्र के चौरा राजपुर पंचायत अंतर्गत घोघी बहियार में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर एक किसान के बगीचे को निशाना बनाया है. असामाजिक तत्वों ने बगीचे में लगे लगभग 35 लकड़ी और आम के फलदार वृक्षों को काट कर नष्ट कर दिया है. इस घटना से किसान को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. मामले की जानकारी देते हुए घोघी निवासी हरिनंदन सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने पीरीबाजार थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित के अनुसार, यह दूसरी बार है जब उनके बगीचे को निशाना बनाया गया है. पिछले साल भी अज्ञात लोगों ने इसी बगीचे से आम, कटहल व कीमती लकड़ी के करीब 40 से 45 पेड़ काट डाले थे. उस समय भी काफी नुकसान हुआ था और अब दोबारा 30-35 पेड़ों को काट दिया गया है. किसान जितेंद्र कुमार ने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

