27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंकित राज का आइआइटी बॉम्बे में पीएचडी के लिये चयन

अंकित राज का आइआइटी बॉम्बे में पीएचडी के लिये चयन

बड़हिया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 इंदूपुर गुलाबी चौक निवासी गुरुकुल आनंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह एवं निदेशिका चंचला सिंह के पुत्र अंकित राज ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परचम एक बार फिर लहराया है. अंकित का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी बॉम्बे में (सीएमआइएनडीएस) सेंटर फॉर मशीन इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस विभाग में पीएचडी के लिए हुआ है. बचपन से ही मेधावी रहे अंकित ने अपनी 10वीं की पढ़ाई नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय से की. उन्होंने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-चार, बोकारो से 95 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की. स्नातक की डिग्री उन्होंने क्वांटम विश्वविद्यालय रुड़की से प्राप्त की. आईआईटी में प्रवेश के लिए अंकित ने आईआईटी बॉम्बे आईआईटी जोधपुर एवं आईआईटी रूड़की के प्रवेश परीक्षाओं में भाग लिया. उन्हें आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी जोधपुर में सफलता मिली. अंततः उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लेना तय किया. अपनी सफलता पर अंकित ने कहा कि इसका श्रेय वे अपनी मेहनत, अपने माता-पिता के मार्गदर्शन तथा अपने गुरु मुकुंद कुमार उर्फ रामदुलार को देते हैं. उन्होंने कहा कि उनका बचपन से ही सपना था कि वे किसी प्रतिष्ठित संस्थान में प्रोफेसर बने. और अब वह सपना साकार होता प्रतीत हो रहा है. अंकित की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. शिक्षाविद श्यामनंदन सिंह, सूर्यगढ़ा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उपेंद्र सिंह, शिक्षक पीयूष कुमार, पूर्व नगर उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, वर्तमान नगर उपाध्यक्ष गौरव कुमार, आईएस एंड सीडब्ल्यूए के जिलाध्यक्ष रामस्नेही सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार एवं सचिव पवन कुमार सहित अनेक बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel