सूर्यगढ़ा. उम्मीद के मुताबिक अपनी प्रतिभा का लोहा मानवाते हुए सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव के लाल अंकित कुमार ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 39वां रैंक प्राप्त कर सूर्यगढ़ा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. बचपन से ही मेधावी छात्र की श्रेणी में गिने जाने वाले अंकित सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल के निदेशक मनोज कुमार के कनिष्ठ पुत्र हैं. अंकित के बड़े भाई सूरज कुमार आइआइटी की परीक्षा पास कर अभी लंदन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. अंकित ने बताया कि उसने 10वीं तक की पढ़ाई लखीसराय के डीएवी पब्लिक स्कूल से की. जबकि 12वीं की परीक्षा उसने श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो से पास की. बीए एलएलबी की पढ़ाई उसने सेंट्रल यूनिवर्सिटी साउथ बिहार गया से पूरी की. अंकित अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज कुमार को देते हुए बताया कि वे एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. परिवार का कोई लीगल बैकग्राउंड नहीं था. क्षेत्र में काफी कम लोगों ने इस तरह की परीक्षा में सफलता पायी है. लोगों में इस तरह की परीक्षा की जानकारी की कमी है. अंकित की सफलता पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, शिक्षाविद प्रोफेसर अंजनी आनंद, चेंबर के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश साह, सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य मुकेश मिश्रा, उप निदेशक अमित कुमार, अमुल कुमार, शिक्षक बमबम कुमार, रीना मिश्रा, पत्रकार राजेश कुमार गुप्ता, अमरजीत कुमार कक्कू, राजेंद्र राज, बमबम कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है