10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति के डांटने से नाराज महिला ने फंदे से लटककर दी जान

पति के डांटने से नाराज महिला ने फंदे से लटककर दी जान

मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर शिवाजी चौक के समीप पति की डांट से नाराज होकर मंगलवार की सुबह महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों द्वारा महिला को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मौत की पुष्टी कर दी. सूचना पर अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया. जानकारी के अनुसार बेकापुर शिवाजी चौक निवासी विकास शर्मा की 28 वर्षीय पत्नी पूजा शर्मा ने मंगलवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विकास शर्मा ने बताया कि दीपावली की रात पूजा बेटे के साथ पटाखा जला रही थी. इस दौरान पटाखे की चिंगारी से उसकी साड़ी जल गयी. पुत्र भी झुलसे से बाल बाल बच गया. इस बात को लेकर पति ने पूजा को डांटा. इसके बाद पूजा ने नाराजगी में बात नहीं की. सभी खाकर सोने चले गये. मंगलवार की सुबह भी सब सामान्य था. पूर्वाह्न 10 बजे वह नाश्ता कर अपने काम पर चला गया. इस बीच परिजनों का फोन आया कि पूजा ने फांसी लगा लगी है. विकास के पिता ने बताया कि उसके पुत्र के ऑफिस जाने के बाद काली मां को खोईचा भरने के लिये परिवार के अन्य लोग बुलाने गये, लेकिन पूजा के कमरे का दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जब पूजा ने दरवाजा नहीं खोला तो उनलोगों ने दरवाजा को तोड़ दिया. कमरे में देखा की पूजा ने छत के सिलिंग से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है. परिजनों ने बताया कि विकास व पूजा की शादी पांच साल पहले हुयी थी. दोनों काे चार साल का बच्चा भी है. विकास ओपो मोबाइल कंपनी के लिये काम करता है. पूजा की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मामले को लेकर अबतक परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel