9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के नेतृत्व में निकली अमृत लक्खी महोत्सव यात्रा

नंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर सोमवार को बेगूसराय के सिमरिया धाम से लेकर लखीसराय के अशोक धाम तक अमृत लक्खी महोत्सव यात्रा का आयोजन किया गया.

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाइक रैली के साथ किया धार्मिक स्थलों का भ्रमण

बड़हिया. अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर सोमवार को बेगूसराय के सिमरिया धाम से लेकर लखीसराय के अशोक धाम तक अमृत लक्खी महोत्सव यात्रा का आयोजन किया गया. इस धार्मिक-सांस्कृतिक यात्रा का नेतृत्व बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया. यात्रा का शुभारंभ सिमरिया स्थित चौंसठ योगिनी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद हुआ. उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. इसके उपरांत सैकड़ों बाइक सवार श्रद्धालुओं का दल धार्मिक नारों और भजनों के बीच यात्रा पर निकला. मार्ग में कई मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों में पूजन-अर्चना हुआ, साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. सिमरिया धाम की महत्ता बताते हुए कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन से प्राप्त अमृत कलश यहां स्थापित हुआ था, इसलिए इसे ‘आदि कुंभ स्थली’ कहा जाता है।बड़हिया लोहिया चौक पर सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि अनंत चतुर्दशी केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि यह नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने का प्रतीक है. उन्होंने कहा, “मां लक्ष्मी का प्रकट होना समृद्धि का संकेत है और लखी महोत्सव इसी भावना को सांस्कृतिक रूप में समाज तक पहुंचाने का प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel