20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादेव को अपना गुरु मानते हैं तो, जीवन में श्रद्धा, भक्ति और सेवा’ को अपनायें

शिव शिष्य परिवार की ओर से महिला महाविद्यालय बड़हिया के प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु चर्चा का भव्य आयोजन किया गया

बड़हिया

. शिव शिष्य परिवार की ओर से महिला महाविद्यालय बड़हिया के प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु चर्चा का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें लखीसराय, पटना और आसपास के जिलों सहित हजारों शिव शिष्य और श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य शिव को गुरु मानकर उनके आदर्शों और शिक्षाओं को समझना और समाज में उनकी भक्ति को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के रूप में देवेंद्र कुमार, ललन कुमार, रंजीत कुमार, विनय कुमार, आशा गुरु बहन, रेखा, चंदन कुमार, उमेश और राजेश भैया उपस्थित रहे. सभी वक्ताओं ने शिव के गुरु स्वरूप, उनके जीवन मूल्य और साधना के महत्व पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने शिव के आदर्शों को जीवन में उतारने और समाज में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के दौरान दर्जनों भाई-बहनों ने शिव को अपना गुरु मानते हुए अपने नाम की घोषणा की, जिससे कार्यक्रम का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व और बढ़ गया. मुख्य आयोजक जोगी भैया ने उपस्थित सभी भाई-बहनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिव गुरु की दया और आशीर्वाद से यह आयोजन सफल हुआ. उन्होंने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि जो भी महादेव को अपना गुरु मानते हैं, वे जीवन में तीन मुख्य सूत्रों ‘श्रद्धा, भक्ति और सेवा’ को अपनाने का प्रयास करें. कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने के साथ-साथ लोगों में शिव भक्ति और आध्यात्मिक चेतना को भी जागृत करते हैं. शिव शिष्य परिवार के इस प्रयास ने स्थानीय समुदाय में धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं और बच्चों में अध्यात्म की ओर रुचि बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. आयोजन का समापन शिव गुरु की महिमा का ध्यान करते हुए सभी उपस्थित भक्तों के आशीर्वाद और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel