निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: करें अनुपालन : डीएम लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आरलाल महाविद्यालय, लखीसराय स्थित मैदान में 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग सत्र आयोजित की गयी. ब्रीफिंग सत्र में सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार उपस्थित रहे. ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य चुनाव दिवस के कार्य प्रवाह की अंतिम समीक्षा, मतदान प्रक्रिया में प्रत्येक तैनात पदाधिकारी की दायित्व स्पष्टता, तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराना था. एसपी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि ईवीएम/वीवीपैट डिस्पैच के उपरांत सभी मतदान दल अपने सेक्टर पदाधिकारी के समन्वय में सीधे निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारियों को पीआरओ एप पर आवश्यक रूप से लॉगिन करने व संपूर्ण चुनावी दिनचर्या इसी ऐप के माध्यम से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि वेव कास्टिंग कैमरा का उपयोग सिर्फ बूथ के फोटो हेतु किया गया है, मतदान कक्ष में मतदान कार्य हेतु रखे गये मशीन पर किसी प्रकार का कैमरा उपयोग नहीं होगा. मॉक पोल के पश्चात प्रिंटेड स्लिप निकालकर क्लीयर बटन दबाते हुए मशीन के पोल को पूरी तरह क्लीयर करना अनिवार्य है. इसके उपरांत ही एक्चुअल पोल प्रारंभ किया जायेगा तथा ईवीएम/वीवीपैट को विधिपूर्वक सील किया जायेगा. सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास ने कहा कि मतदान दिवस पर प्रत्येक पदाधिकारी को सतर्क, संयमित तथा पूर्ण प्रोफेशनलिज्म के साथ कार्य करना है. किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन सुविधा, मतदाता सहायता केंद्र, पीने के शुद्ध जल की उपलब्धता, चिकित्सा सहायता, बिजली आपूर्ति, संचार सुविधा सहित सभी बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये. विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग जन एवं महिला मतदाताओं के लिए पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रबंध किये गये हैं. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से निर्वाचन आचार संहिता का पूर्ण पालन करते हुए कर्तव्य निर्वहन करने का आह्वान किया एवं विश्वास व्यक्त किया कि लखीसराय जिला शांति, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ रिकॉर्ड वोटिंग प्रतिशत सुनिश्चित करेगा. इस अवसर पर डीडीसी सुमित कुमार, 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. 168 लखीसराय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सभी 436 पीठासीन पदाधिकारियों, मतदान पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग खेल भवन लखीसराय में आयोजित हुई. ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य के प्रत्येक प्रावधान की पुनः विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी. अपील की गयी कि सभी मतदान कर्मी समन्वित रूप से कार्य करते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपादित करायें. सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था पूरी कर दी गयी है. मतदाताओं को सहयोग देने हेतु स्वयंसेवकों की तैनाती कर दी गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती रहेगी. वेबकास्टिंग की व्यवस्था सभी स्थानों पर सुनिश्चित की गयी है एवं इसके लिए अलग वालंटियर लगाये गये हैं. मतदान कक्षों के भीतर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा तथा मोबाइल सुरक्षित रखने हेतु पृथक कर्मी तैनात किये गये हैं. निर्वाचन कार्य से जुड़े दलों के भोजन हेतु रसोइया को अधिकृत किया गया है, जो निर्धारित शुल्क पर भोजन उपलब्ध करायेगी. पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान हेतु महिला कर्मियों की तैनाती की गयी है तथा बीएलओ मतदान केंद्र के बाहर उपस्थित रहकर मतदाताओं को सहयोग प्रदान करेंगे. ब्रीफिंग उपरांत सभी मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण किया गया तथा पोलिंग पार्टी द्वारा चेकलिस्ट से उसका मिलान किया गया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

