जिलाधिकारी ने गृह मंत्री के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठकबैठक के दौरान चुनाव की तैयारियों को लेकर भी की समीक्षासीएम के हलसी प्रस्तावित यात्रा को लेकर भी स्थल का किया निरीक्षण लखीसराय.
आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत लखीसराय जिला में प्रथम चरण के तहत आगामी छह नवंबर को मतदान होना है. वहीं छठ पर्व के समापन के बाद बड़े नेताओं का भी लखीसराय जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा प्रस्तावित है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में आ चुका है. इसे लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में उनके ही कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों की समीक्षा तथा गृह मंत्री अमित शाह के लखीसराय आगमन के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बैठक में गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा चक्र को बहुस्तरीय बनाया जायेगा. पुलिस विभाग, विशेष शाखा, अग्निशमन विभाग एवं आपदा प्रबंधन टीमों को आपसी समन्वय स्थापित कर दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि भीड़-नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, एंबुलेंस तैनाती तथा वीआईपी मूवमेंट के दौरान मार्ग सुरक्षा की पूर्ण रूपरेखा तैयार की जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया एवं वीवीआईपी कार्यक्रम दोनों प्रशासन के लिए समान रूप से प्राथमिकता के विषय हैं, अतः सभी पदाधिकारी सतर्कता, संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. ताकि जिला लखीसराय में शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं सुरक्षित वातावरण बना रहे. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. उधर, हलसी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी यात्रा प्रस्तावित को लेकर डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने हलसी प्रखंड के संभावित स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी पहलुओं को देखा. बताया जा रहा है कि अमित साह व नीतीश कुमार का कार्यक्रम एक ही दिन है. जिसे लेकर पदाधिकारी दोनों जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं.30 अक्तूबर को केआरके मैदान में अमित साह तो हलसी में होंगे सीएम
इधर, भाजपा प्रत्याशी सह सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आगामी 30 अक्तूबर गुरुवार को गृह मंत्री अमित साह का कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के केआरके मैदान में 10:30 बजे सभा होगी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उसी दिन दोपहर एक बजे हलसी में सभा होगा. जिसके लिए राजग गठबंधन के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

