चानन. स्थानीय थाना परिसर होली पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने की. थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व को भाइचारा के साथ मनाया तथा नशा से दूर रहें. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि प्रशासन का सहयोग ले और प्रशासन को सहयोग दें. हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस गश्ती रहेगी. किसी प्रकार की कोई व्यक्ति हुडदंगी करते पकड़े गये तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उपप्रमुख शिवनंदन बिंद, पंसस निरंजन पासवान, उपेंद्र प्रसाद वर्मा, रामदेव मंडल, नवल किशोर महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बजरंगी साव, एएसआई राजेश कुमार अकेला सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर नक्सल थाना बन्नूबगीचा में होली पर्व को लेकर रविवार को शांति समिति का आयोजन किया जायेगा. जिसमें लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गयी. उपरोक्त बातों की जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है