18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद और गोलीबारी मामले में का आरोपी गिरफ्तार

नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर चार निवासी पिंटू सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ इंदूपुर में फसल कटाई के विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी का मामला दर्ज था.

बड़हिया. नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर चार निवासी पिंटू सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ इंदूपुर में फसल कटाई के विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी का मामला दर्ज था. थानाध्यक्ष ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पिंटू सिंह को पकड़ लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे लखीसराय मंडल कारा भेज दिया गया. दो वारंटी गिरफ्तार रामगढ़ चौक. तेतरहाट थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात्रि दो वारंटी गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार बसुआचक गांव से बनारसी यादव के पुत्र विनोद यादव व खैरी गांव से महेश यादव के पुत्र सौरव कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. वही दोनों को मेडिकल जांच के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने दी. ——————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel