सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को डीह पिपरिया गांव में दुर्गा मंदिर के समीप से हत्या का प्रयास मामले में एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के कन्हरपुर गांव के रहने वाले सोनेलाल सिंह के पुत्र राजाराम सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त द्वारा 31 मई 2025 की संध्या लाठी से लैस होकर कन्हरपुर गांव में मारपीट किया गया था. मामले को लेकर कन्हरपुर गांव के रहने वाले राजेश सिंह के द्वारा पिपरिया थाना में कांड संख्या 52/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

