12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

-प्रखंड कार्यालय परिसर सूर्यगढ़ा में 28 जुलाई से आकांक्षा हाट का किया गया है आयोजन

कार्य में अब तक की उपलब्धियां की जानकारी दी गयी.

आकांक्षा हाट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मियों को सात इंडिकेटर की दी गयी जानकारी

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में 28 जुलाई से आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया है. जिसका दो अगस्त को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के साथ समापन होगा. इस हाट में विभिन्न विभागों के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत उक्त विभाग द्वारा किये गये कार्यों एवं उपलब्धियां पर चर्चा हो रही है. गुरुवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में आकांक्षा हाट परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के अलावा आशा कार्यकर्ता, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ, आशा फैसिलिटेटर सहित अन्य मौजूद रहे. यहां आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के जिन सात इंडिकेटरों पर कार्य किया गया उसकी चर्चा हुई. कार्य में अब तक की उपलब्धियां की जानकारी दी गयी. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के दिन साथ इंडिकेटरों पर कार्य होना था उनमें से चार इंडिकेटरों पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है. कार्यक्रम में बताया गया कि आप कैसे अपने कार्य को बेहतर बनाकर लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिवाकर के अलावा बीएचएम प्रफुल्ल कुमार, बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक, लेखपाल राहुल कुमार, नीति आयोग की आकांक्षी प्रखंड फेलो तमन्ना सामल, पीरामल फाउंडेशन के मनन आशोप, सुचारिता कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे.

———————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel