बड़हिया. नगर के सीमांत क्षेत्र में रविवार के शाम सड़क पर एक दुर्घटना हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हिया नगर वार्ड-13 निवासी हरिकांत शर्मा का पुत्र धीरज कुमार अपने साथी के साथ हाथीदह से बड़हिया की ओर बाइक से आ रहे थे. तभी उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना ज्ञान भारती स्कूल के समीप हुई. टक्कर में धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि उनके साथी को हल्की चोट आयी और वह सुरक्षित हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद लोगों का भीड़ जमा हो गयी और घायल धीरज कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

