पीरीबाजार. घोसैठ पंचायत के खुदीवन में बुधवार को खेत में घास काटने के दौरान महिला की सर्पदंश से मृत्यु हो गयी. मालूम हो कि महिला की पहचान खुद्दीवन निवासी गणेश यादव की पत्नी गीता देवी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि गीता देवी गुरुवार की दोपहर खेत में घास काट रही थी. इस दौरान सांप के डंसने के बाद उनकी मृत्यु हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला के शव को देखने के लिए जमा हो गये. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की दी. गुरुवार को अपर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. घोसैठ पंचायत में मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक, समाजसेवी हरेराम कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि सुधांशु कुमार, खुद्दीवन पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

