लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस बुधवार को 20 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर व तीन शराबी को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर मुसहरी से वार्ड नंबर 17 निवासी अयोध्या महतो के पुत्र कार्तिक महतो को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं किऊल खगौर से भूषण बिंद के पुत्र जागेश्वर बिंद व बड़हिया पोस्ट ऑफिस के पास से कमरपुर निवासी रिता महतो के पुत्र सिंटू कुमार व रेपुरा निवासी राधेश्याम महतो के पुत्र धनौरी महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

