लखीसराय. तेतरहाट पुलिस ने गुरुवार को रात खैरी के किऊल नदी समीप से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि को खैरी गांव में छापामारी की गयी. किऊल नदी के किनारे से खैरी निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र मनु यादव उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 75 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

