हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत रविवार को धीरा गांव से 101 कुंवारी कन्याओं एवं सुहागिन महिलाओं के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा के पूर्व विधिवत शोभा यात्रा का लक्ष्मण महतो, राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, बनारस महतो, प्रशांत कौशल ने फीता काटकर उद्घाटन किया. बता दें कि नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शनिवार से शुरू हो गया है. वहीं धीरा गांव में श्री सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में छठ पर्व को लेकर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 101 कुंवारी कन्याएं सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए. शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ धीरा गांव का परिभ्रमण करते हुए हलसी थाना परिसर स्थित तालाब पहुंची. जहां कलश में तालाब का पवित्र जल भरकर शोभायात्रा पुनः उसी मार्ग से वापस पूजनोत्सव स्थल पर पहुंची. जहां मौजूद पंडित उपेंद्र पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जजमान विश्वनाथ महतो व अर्धांगिनी बबीता कुमारी एवं उप जजमान परमानंद कुमार माता सरिता देवी के साथ कलश को स्थापित कराया. दक्षिणी आहर के पास बने छठ घाट पर भगवान भास्कर और छठी मैया का मूर्ती स्थापित किया गया. प्रत्येक वर्ष छठ पूजा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाती है. कलश शोभायात्रा के दौरान काफी मात्रा में पुलिस बल की भी मौजूदगी रही. कलश शोभायात्रा की देखरेख सचिव सुमन कुमार, अध्यक्ष सोनू कुमार, विजय कुमार, राजीव रंजन, रूपेश कुमार, रितेश कुमार, रोहित कुमार, पप्पू कुमार, रिशिपाल कुमार सहित ग्रामीण कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

