15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला कॉलेज की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन

महिला कॉलेज की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन

बड़हिया. श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने सोमवार को बड़हिया पहुंचे राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान को महिला महाविद्यालय बड़हिया की ओर से ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन कॉलेज के शिक्षक रामप्रवेश कुमार ने राज्यपाल को दिया. ज्ञापन में बताया गया कि समाजवादी चिंतक कपिलदेव बाबू ने वर्ष 1982 में लोहिया जी के सप्तक्रांति सिद्धांतों से प्रेरित होकर महिला शिक्षा के उत्थान के लिए इस कॉलेज की नींव रखी थी. स्थापना के बाद से ही यह संस्थान इलाके की बेटियों को उच्च शिक्षा के जरिये आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. कॉलेज के पास भव्य भवन, पुस्तकालय, लैब और सौ कंप्यूटरों वाली अत्याधुनिक प्रयोगशाला मौजूद है. साथ ही छात्राओं के लिए सांसद अमर सिंह और राजीव रंजन सिंह की ओर से दी गयी बसों की भी सुविधा है. शिक्षक रामप्रवेश कुमार ने ज्ञापन में कहा कि कॉलेज को वर्ष 2014-17 तक ही सरकार से अनुदान मिला. इसके बाद से न तो अनुदान जारी हुआ और न ही प्रतिपूर्ति राशि. नतीजतन शिक्षकों व कर्मचारियों को महज 10-15 हजार रुपये महीना ही वेतन मिल रहा है. सात-आठ वर्षों से बकाया अनुदान की समस्या है. वहीं सेवानिवृत्ति और निधन के कारण कई पद खाली हैं, पर नियुक्ति प्रक्रिया ठप होने से स्थिति और गंभीर हो गयी है. ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गयी कि कॉलेज की आर्थिक दिक्कतों, स्टॉफ की कमी और भवन की मरम्मत की समस्या का जल्द समाधान किया जाय, ताकि कपिलदेव बाबू के सपनों के अनुरूप यह कॉलेज महिला शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाता रहे. ज्ञापन की प्रति उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह को भी सौंपी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel