21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव अशोक धाम रोड स्थित एक गोशाला में सफाई कर रहे किसान की मौत 440 बोल्ट करेंट युक्त लोहे के पोल की चपेट में आने हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. एक ग्रामीण की नजर शव पर पड़ी तो, वह हो हल्ला करने लगा. शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुटे व किसान के शव को करेंट युक्त पोल से हटाया गया. जानकारी के अनुसार बालगुदर गांव निवासी भाषा सिंह के 55 वर्षीय पुत्र शंकर सिंह गोशाला में मवेशी को चारा व पानी दे रहा था. समीप ही 440 बोल्ट के लोहे के पोल में करेंट आ गया. करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. किसान की मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच 80 बड़हिया रोड बालगुदर की सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया. जाम स्थल पर टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी दलबल के साथ पहुंचे, लेकिन जाम स्थल पर मौजूद लोगों ने डीएम, एसपी के बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार घटनास्थल पहुंचे व लोगों को समझाते हुए किसान को उचित मुआवजा व न्याय दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. जाम हटाने के साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. जाम में करीब एक घंटा तक वाहनों की कतार लगी रही. अशोक धाम मोड़ के बाद जाम लगने के कारण वाहनों की कतार लगी रही. जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि किसान की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है. परिजनों के आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel