13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल नदी में नहाने के दौरान डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत

किऊल नदी में नहाने के दौरान डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत

ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव नदी से बाहर निकाला

प्रतिनिधि, मेदनीचौकी

देवघरा चंद्रटोला गांव के वार्ड नंबर नौ निवासी भिखारी साह के 12 वर्षीय पुत्र सुधांशु गुप्ता की गांव के सामने किऊल नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. सूचना मिलते ही मेदिनीचौकी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. मेदिनीचौकी थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब नाै बजे की है. किशोर देवघरा गांव से सटे किऊल नदी में स्नान करने गया था. नदी में बाढ़ के हालात हैं. जिसके कारण बालक स्नान करने के दौरान गहरे खड्ड में चला गया. नदी में मौजूद लोगों ने बालक के डूबने की सूचना परिजनों और मेदिनीचौकी थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की. उन्होंने बताया कि करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से बांस में फंसाकर बालक का शव बाहर निकाला. शव मिलते ही किऊल नदी के किनारे भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना के बाद लोगों में मातम छा गया. बालक के परिजन दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे. सुधांशु तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके पिता फेरी लगाने का काम करते हैं. बालक के अचानक डूबने से परिवार समेत सभी ग्रामीण स्तब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel