35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक छह व ट्रैक्टर चार हजार दें

नक्सली. बालू माफियाओं को नक्सलियों का फरमान अवैध बालू उत्खनन से होने वाली कमाई पर पुलिस के अलावा अब नक्सलियों की नजरें टिकी है़ फरमान है चानन व कजरा से गुजरने वाले अवैध बालू से लदे वाहन चालकों को अब नक्सलियों को भी लेवी देनी होगी़ लखीसराय : जिले में अवैध बालू उत्खनन से होने […]

नक्सली. बालू माफियाओं को नक्सलियों का फरमान

अवैध बालू उत्खनन से होने वाली कमाई पर पुलिस के अलावा अब नक्सलियों की नजरें टिकी है़ फरमान है चानन व कजरा से गुजरने वाले अवैध बालू से लदे वाहन चालकों को अब नक्सलियों को भी लेवी देनी होगी़
लखीसराय : जिले में अवैध बालू उत्खनन से होने वाली गाढ़ी कमाई पर पुलिस के अलावा नक्सलियों की नजरें भी टिक गयी है़ चानन व कजरा से गुजरने वाले अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर व ट्रक चलाने वालों को अब नक्सलियों को भी लेवी देनी होगी़ इसके लिए नक्सलियों ने फरमान जारी कर दिया है़ आदेश के तामिल नहीं होने पर नक्सलियों ने बालू माफियाओं को पुन: अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है़ इस बात को लेकर खुफिया विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने अपने आलाधिकारियों को रिपोर्ट भी सौंपा है़ नक्सलियों के जारी फरमान को लेकर खुफिया ने 20 दिन पूर्व ही अपने पटना स्थित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है़
जिसके बाद एसपी अशोक कुमार ने 30 अप्रैल को ही सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी थाना को हाई अलर्ट करते हुए अवैध बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर को गुजरने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है़ यहां बता दें कि अवैध बालू तस्करी से प्रत्येक वाहन संबंधित थाना पुलिस को प्रतिमाह एक मोटी रकम मिलती है़ चानन से निकलने वाले ट्रक से दो थानों को प्रति 11-11 हजार रुपये दिया जाता है. वहीं ट्रैक्टर से छह-छह हजार रुपये प्रतिमाह लिये जाने की जानकारी खबर है़
पुलिस व बालू माफियाओं के द्वारा इस प्रकार के अवैध कमाई के कारण ही 14 अप्रैल की रात नक्सलियों ने अपना सिक्का जमाने के लिए चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव के गंगटिया घाट पर 5 ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक जेसीबी व एक बाइक को जला दिया था तथा जेसीबी चालक की हत्या कर दी थी़ हालांकि उस घटना में कई ट्रक बच निकले थे़ नक्सलियों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने के बावजूद पैसों के लालच में बालू माफियाओं ने अपना कारोबार नहीं छोड़ा. यही कारण है कि नक्सलियों ने चानन व कजरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले वाले अवैध बालू लदे ट्रक से छह हजार व ट्रैक्टरों से चार हजार रुपये की लेवी मांगी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें