पुलिस कर रही मामले की छानबीन
Advertisement
पिता-पुत्र के झगड़े में वृद्ध पिता की मौत
पुलिस कर रही मामले की छानबीन लखीसराय : शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित पंजाबी मुहल्ला में बुधवार को घर के सीढ़ी से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना को लेकर मुहल्ले में पुत्र द्वारा पिता को जान से मार देने की धमकी देने की चर्चा की जा रही है़ घटना की जानकारी […]
लखीसराय : शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित पंजाबी मुहल्ला में बुधवार को घर के सीढ़ी से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना को लेकर मुहल्ले में पुत्र द्वारा पिता को जान से मार देने की धमकी देने की चर्चा की जा रही है़ घटना की जानकारी होते ही कवैया पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी़ जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 16 निवासी 60 वर्षीय चंदर मोदी की मौत बुधवार की दोपहर सीढ़ी से गिरकर हो गयी. मुहल्लेवासियों का कहना था कि मृतक चंदर मोदी का झगड़ा उसके बेटे पप्पू कुमार से हो रही थी. जिसमें मारपीट के दौरान चंदर मोदी की सीढ़ी से गिरने से मौत हो गयी.
घटना के बाद से पप्पू घर से फरार है. मृतक का एक पुत्र अवधेश मोदी सिकंदराबाद में रेलवे में कार्यरत है़ इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र जो सिकंदराबाद में कार्यरत हैं उससे मोबाइल पर बातचीत की गयी है़ जिसने आने के बाद लिखित सूचना देने की बात कही है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement