जांच कराने पहुंचे मरीज रहे परेशान
Advertisement
शिविर में देर से आये चिकित्सक
जांच कराने पहुंचे मरीज रहे परेशान सूर्यगढ़ा : गुरुवार को स्थानीय पीएचसी में आयोजित जांच शिविर में चिकित्सक के विलंब से पहुंचने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई़ शिविर की सूचना पर सुबह से ही पीएचसी में नि:शक्त मरीजों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी़ दोपहर 12 बजे जब प्रभात खबर की टीम ने […]
सूर्यगढ़ा : गुरुवार को स्थानीय पीएचसी में आयोजित जांच शिविर में चिकित्सक के विलंब से पहुंचने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई़ शिविर की सूचना पर सुबह से ही पीएचसी में नि:शक्त मरीजों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी़ दोपहर 12 बजे जब प्रभात खबर की टीम ने शिविर का जायजा लिया, तो गरमी में 3-4 घंटे से नि:शक्त मरीज व उनके परिजन चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे़ आंख व कान रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ डीपी यादव द्वारा मरीजों की जांच की जा रही थी़
शिविर का कार्य देख रहे ड्रेसर त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि आॅर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुभाष पासवान अब तक नहीं आये हैं. वे अभी लखीसराय में हैं, उन्हें लाने के लिए एंबुलेंस भेजा गया है़ लगभग 30 मिनट इंतजार के बाद दोपहर 12.30 बजे आॅर्थोपेडिक चिकित्सक शिविर में पहुंचे़ चिकित्सक डॉ पासवान ने बताया कि लखीसराय जाम में फंसे होने की वजह उन्हें आने में परेशानी हुई़
50 नि:शक्त मरीजों की हुई जांच
गुरुवार को स्थानीय पीएचसी में आयोजित नि:शक्तता जांच शिविर में 50 नि:शक्त मरीजों की जांच की गयी़ शिविर में आंख व कान रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ डीपी यादव ने इससे संबंधित 15 मरीजों की जांच की. जबकि आॅर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुभाष पासवान ने लगभग तीन दर्जन मरीजों के नि:शक्तता प्रतिशत की जांच की. मासिक शिविर में ड्रेसर त्रिवेणी प्रसाद आदि ने सहयोग किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement