17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पिला कर गला रेत दिया

अपहरण फिर हत्या . 10 दिनों से लापता युवक का मिला शव, तीन गिरफ्तार मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले का पुलिस ने खुलासा किया. दो मई को युवक की शादी होने वाली थी. मंगेतर ने अपने प्रेमी व भाई के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. लखीसराय : मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा […]

अपहरण फिर हत्या . 10 दिनों से लापता युवक का मिला शव, तीन गिरफ्तार

मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले का पुलिस ने खुलासा किया. दो मई को युवक की शादी होने वाली थी. मंगेतर ने अपने प्रेमी व भाई के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया.
लखीसराय : मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा चंद्रटोला से विगत 29 मार्च से लापता युवक का मरांची थाना क्षेत्र के चारभईया से शव बरामद किया गया़ शव को देखने से पता चल रहा था कि उसके हत्या लापता होने के दिन ही कर दी गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया. घटना के पीछे मृतक की मंगेतर, होने वाला साला व मंगेतर के आशिक का हाथ बताया जा रहा है़ तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को एसपी अशोक कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता के दौरान युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा चंद्रटोला निवासी मो रूस्तम ने विगत छह अप्रैल को मेदनीचौकी थना में अपने पुत्र मो शकील उर्फ बिट्टू के अपहरण से संबंधित आवेदन दिया गया था़
इसके आधार पर कांड संख्या 23/17 के तहत मामला दर्ज कर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने अनुसंधान शुरू किया़ घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग लेते हुए अपहृत शकील के मोबाइल का विवरण निकालते हुए सात अप्रैल को बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना पहुंच संदेह के आधार पर थाना क्षेत्र के खोरमा गांव से मो इस्माइल के पुत्र मो जहांगीर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया़ पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल करते हुए स्वीकारोक्ति बयान में अन्य अभियुक्त मो तजमुल व शहनाज खातून पिता मो असलम अंसारी के भी शामिल होने की बात कही़ इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया़ एसपी ने बताया कि जहांगीर की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया़ बताया कि अनुसंधानकर्ता के द्वारा घटना में उपायोग किये गये मोबाइल व मृतक के अन्य सामान बरामद किये गये़
घटना का कारण प्रेम प्रसंग
एसपी ने बताया कि मृतक की मंगेतर शहनाज खातून का उसके पड़ोसी जहांगीर के साथ एक-डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों चोरी छिपे पति-पत्नी की तरह रह भी रहे थे़ एसपी ने बताया कि दो मई को शहनाज की शादी अपहृत शकील से होनी निश्चित हुई थी़ इसी वजह से शहनाज व जहांगीर शकील को अपने रास्ते से हटा देना चाह रहे थे़ एसपी ने बताया कि दूसरी तरफ शहनाज का भाई तजमूल व अपहृत शकील चेन्नई में सोफा बनाने का कार्य करते थे़ जहां पैसे की लेनदेने के चलते दोनों में काफी तनाव हुआ और दोनों एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी थी़ इन्हीं सब बातों को लेकर शहनाज खातून द्वारा षड्यंत्र रचा गया जिसमें जहांगीर व तजमूल के द्वारा शकील का अपहरण कर हत्या करने की योजना बनायी गयी़ 29 मार्च को दो-तीन बजे सूर्यगढ़ा पहुंच तजमूल ने शकील को फोन कर सूर्यगढ़ा बुलाया जहां से तजमूल व जहांगीर शकील को बाइक के बीच में बैठा कर मरांची थाना क्षेत्र के चारभईया नामक स्थान पर पहुंचा़ जहां पहले से बाइक में रखे महुआ शराब पिलाकर शकील को लगभग बेहोश कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी़ जहांगीर मवेशी खरीद-बिक्री के लिए चारभईया आता जाता रहता था. जिस वजह से उसे क्षेत्र की जानकारी थी़ हत्या करने के बाद दोनों बाइक से अपने गांव भाग निकले़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें