सीएस ने जरूरी सामग्रियों की मांगी रिपोर्ट
Advertisement
सदर अस्पताल को 42 लाख मिले
सीएस ने जरूरी सामग्रियों की मांगी रिपोर्ट रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद निकाला जायेगा टेंडर लखीसराय : राज्य स्वास्थ्य समिति से लखीसराय सदर अस्पताल में संसाधनों को पूरा करने के लिए 42 लाख रुपये के आवंटन प्राप्त होने के बाद बुधवार को सिविल सर्जन ने अपने कार्यालय कक्ष में सदर अस्पताल से जुड़े पदाधिकारियों के […]
रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद निकाला जायेगा टेंडर
लखीसराय : राज्य स्वास्थ्य समिति से लखीसराय सदर अस्पताल में संसाधनों को पूरा करने के लिए 42 लाख रुपये के आवंटन प्राप्त होने के बाद बुधवार को सिविल सर्जन ने अपने कार्यालय कक्ष में सदर अस्पताल से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार, उसके लिए जरूरी संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए 42 लाख रुपये का आवंटन किया है़ उन्होंने बैठक में सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों से जुड़े सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने विभाग के लिए आवश्यक सामानों की सूची बना कर देने को कहा़
जिससे जल्द से जल्द उन सामग्रियों की खरीद के लिए या उसकी व्यवस्था के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू की जा सके़ इस दौरान सीएस ने कहा कि सदर अस्पताल को व्यवस्थित करने के लिए प्रत्येक सामग्रियों की लिस्ट बनायी जाय. जिससे सदर अस्पताल में मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके़ बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार, प्रबंधक नंद किशोर भारती सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement