35 हजार में बांका के मोनू से खरीदी थी बाइक
Advertisement
चोरी की गयी बाइक के साथ एक गिरफ्तार
35 हजार में बांका के मोनू से खरीदी थी बाइक धोरैया : चलना बभनगामा मुख्य मार्ग पर तेलौंधा गांव के समीप बाइक चेकिंग के दौरान रविवार की देर शाम एक चोरी की गयी बाइक के साथ एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में अनि राजेश कुमार ने वाहन चेकिंग […]
धोरैया : चलना बभनगामा मुख्य मार्ग पर तेलौंधा गांव के समीप बाइक चेकिंग के दौरान रविवार की देर शाम एक चोरी की गयी बाइक के साथ एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में अनि राजेश कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की गयी बिना नंबर की अपाची बाइक के साथ बाराहाट थाना क्षेत्र के सिद्घौन गांव निवासी नरेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया. चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन का आवश्यक कागजात मांगे जाने पर युवक गाड़ी का कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया. जब पुलिस द्वारा युवक से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने स्वीकार किया कि उसने यह बाइक बांका थाना क्षेत्र के मंगरा निवासी मोनु यादव से 35 हजार में खरीदी है. मोनु चोरी के मामले में ही दस दिन पूर्व जेल में बंद है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement