होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही. बहाली में सूर्यगढ़ा प्रखंड भाग एक के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दौड़ में भाग ले रहे चार फर्जी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया.
Advertisement
चार मुन्नाभाई गिरफ्तार होमगार्ड बहाली. अभ्यर्थियों की हुई शारीरिक जांच
होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही. बहाली में सूर्यगढ़ा प्रखंड भाग एक के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दौड़ में भाग ले रहे चार फर्जी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया. लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में शुक्रवार से प्रारंभ होमगार्ड बहाली को लेकर शारीरिक जांच व […]
लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में शुक्रवार से प्रारंभ होमगार्ड बहाली को लेकर शारीरिक जांच व दक्षता परीक्षा सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार को जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड भाग एक के 1600 अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ हुई. बहाली प्रक्रिया को लेकर 45 प्रतिशत अभ्यर्थी ही इस दौड़, ऊंची व लंबी कूद परीक्षा में शामिल हुए. इस दौरान दूसरे अभ्यर्थी के जगह दौड़ में भाग ले रहे चार मुन्ना भाई को भी हिरासत में लिया गया है.
जिसकी वास्तविक पहचान को लेकर कवैया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जिनके जगह पर दूसरे लोग दौड़ में शामिल हुए उनमें सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो ग्रामवासी विलायती सिंह के पुत्र शैलेश कुमार, इसका भाई संतोष कुमार, निस्ता ग्रामवासी सुबोध यादव का पुत्र सुमन कुमार एवं निस्ता ग्राम के ही शंकर प्रसाद यादव का पुत्र रघुवीर यादव शामिल है. मौके पर डीएम सुनील कुमार, एसपी अशोक कुमार, ओएसडी राजेश कुमार, एएसपी अभियान पवन उपाध्याय , एसडीपीओ पंकज कुमार, होमगार्ड के समादेष्टा आमिर इसरार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement