if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल में स्टॉल संचालकों की मनमानी

मनमानी . स्टेशन पर लगे स्टॉल पर यात्रियों से ली जा रही प्रिंट से ज्यादा दाम पिछले दिनों किऊल जंकशन पर औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियाें को डीआरएम की फटकार के बावजूद किऊल स्टेशन पर व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. यहां पेयजल व खाद्य पदार्थ पर अंकित मूल्य से अधिक राशि ली […]

मनमानी . स्टेशन पर लगे स्टॉल पर यात्रियों से ली जा रही प्रिंट से ज्यादा दाम

पिछले दिनों किऊल जंकशन पर औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियाें को डीआरएम की फटकार के बावजूद किऊल स्टेशन पर व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. यहां पेयजल व खाद्य पदार्थ पर अंकित मूल्य से अधिक राशि ली जा रही है वहीं रेल नीर की जगह लोकल पानी की बोतल बेची जा रही है.
लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन पर खानपान के सामानों में घोर अनियमितता बरती जा रही है़ कहीं पैकेट बंद खाद्य सामानों पर अंकित मूल्य से ज्यादा राशि लेने की शिकायत तो कहीं उपयुक्त दिशा निर्देश के बावजूद गुणवत्तापूर्ण सामग्री की अनुपलब्धता देखी जा रही है़ इन सब मामलों को जानते हुए भी रेल प्रशासन इस दिशा में चुप्पी साधे रहती है़ यही कारण है कि खान-पान के लिए स्टेशन पर अवस्थित दुकानदार अपनी मरजी के अनुसार यात्रियों से सामग्रियों पर मानमाना मूल्य वसूलते हैं
और यात्रियों का दोहन करते हैं. विगत दिसंबर महीने रविवार को किऊल जंकशन के प्लेटफाॅर्म संख्या चार व पांच पर अवस्थित एक खानपान के स्टॉल पर जिस भी सामग्री की कीमत पूछी गयी तो सभी पैकट बंद सामग्रियों में उस पर अंकित मूल्य से दो रुपये अधिक राशि पर सामग्री बेचे जाने की बात बतायी गयी. आश्चर्य की बात तो तब दिखी जब लोकल बोतल बंद पानी का भी दाम दुकानदार ने अंकित मूल्य 15 रुपये की जगह 17 रुपये बताया.
वहीं स्टेशन पर माथे पर पानी का बोतल लेकर बेच रहे अवैध भेंडर उसी बोतल को 15 रुपये की जगह 10 रुपये में खुलेआम बेच रहा था़ जब दुकानदार से रेल नीर के संबंध में पूछा गया तो उसने रेल नीर उपलब्ध नहीं होने की बात कही़ यहां बता दें कि दिसंबर महीने में दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक ने किऊल रेलवे जंकशन का निरीक्षण करने के दौरान स्टेशन पर रेल नीर नहीं रहने को लेकर काफी असंतोष जताया था और इसके लिए खानपान निरीक्षक को शो-कॉज पूछने का आदेश भी दिया था़ वहीं रेल प्रबंधक ने खानपान के स्टॉलों पर सभी वस्तुओं के कीमत को अंकित करने की बात कही थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें