शनिवार की अहले सुबह किऊल नदी स्थित रेलवे पुल के नीचे एक 14 वर्षीय बालक के शव मिलते ही शहर में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया़
Advertisement
किऊल नदी में मिला शव दुखद. दो दिनों से घर नहीं आया था बालक
शनिवार की अहले सुबह किऊल नदी स्थित रेलवे पुल के नीचे एक 14 वर्षीय बालक के शव मिलते ही शहर में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया़ मुहल्लेवालों के अनुसार मंद बुद्धि था बिट्टू लखीसराय : किऊल नदी पर शव मिलने की जानकारी होने के बाद किऊल नदी तट पर पहुंचे तो शव की पहचान […]
मुहल्लेवालों के अनुसार मंद बुद्धि था बिट्टू
लखीसराय : किऊल नदी पर शव मिलने की जानकारी होने के बाद किऊल नदी तट पर पहुंचे तो शव की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी सुरेश दास के पोते व स्व संजय कुमार उर्फ सज्जन के पुत्र बिट्टू के रूप में की गयी. इसकी सूचना उसे घर वालों को दी़ मौके पर पहुंचे उसके परिजन किऊल नदी तट से शव को अपने साथ संतर मुहल्ला लेते चले गये़ इधर संतर मुहल्लेवासियों की मानें तो बिट्टू मंद बुद्धि का था व वह गुरुवार की दोपहर से ही घर से लापता था़ पिता की मौत के बाद बिट्टू ही अपनी विधवा मां का एक मात्र सहारा था़ बिट्टू मंद बुद्धि की वजह से अपने चाचा के द्वारा सड़क पर दुकान लगाने में ही सहयोग करता था़
लोगों ने आशंका जतायी की बिट्टू कहीं शौच के क्रम में किऊल नदी में समा गया होगा व शव के फुलने के बाद स्वत: शनिवार को बाहर आ गया़ हालांकि इस संबंध में मृतक के परिवार द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement