17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के डाले से टकरायी ट्रेन, टला बड़ा हादसा

लखीसराय : गुरुवार की देर शाम नौ बजे जमालपुर से किऊल तक चलनेवाली 73425 अप डीएमयू ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. चानन थाना क्षेत्र स्थित किऊल नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर दैता बांध के रास्ते सूर्यगढ़ा जा रहा एक बालू लदा ट्रैक्टर […]

लखीसराय : गुरुवार की देर शाम नौ बजे जमालपुर से किऊल तक चलनेवाली 73425 अप डीएमयू ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
चानन थाना क्षेत्र स्थित किऊल नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर दैता बांध के रास्ते सूर्यगढ़ा जा रहा एक बालू लदा ट्रैक्टर गुरुवार की रात किऊल-जमालपुर रेल मार्ग के धनौरी व उरैन रेलवे स्टेशन के बीच अनधिकृत रेलवे क्राॅसिंग पर रेलवे ट्रैक के बीच फंस गया. इसी दौरान ट्रेन की आवाज सुन ड्राइवर ट्रैक्टर से को अलग कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया.
इधर जमालपुर से आ रही डीएमयू ट्रेन के ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर का डाला देख ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती तब तक ट्रेन बालू लदे डाला से टकरा गयी. ट्रेन के टकराने से बालू लदा डाला रेलवे ट्रैक के किनारे लगभग 30 फीट दूर जा गिरा. हालांकि ट्रेन की रफ्तार तब तक काफी कम हो चुकी थी जिस वजह से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई.
सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची व दुर्घटनाग्रस्त डाला को अपने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ जमालपुर पोस्ट के सहायक अवर निरीक्षक केके पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारियों को दे दी है. इस संबंध में जमालपुर आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज किया जायेगा़
पांच दिन पूर्व भी दैता बांध में फंसा था पुआल लदा ट्रैक्टर: आरपीएफ के एएसआइ केके पांडेय ने बताया कि पांच दिन पूर्व 29 जनवरी को भी एक पुआल लदा ट्रैक्टर दैता बांध स्थित अनधिकृत रेलवे क्राॅसिंग में फंस कर पलट गया था. उस वक्त समय रहते फंसे हुए ट्रैक्टर को हटा लिया गया था. उक्त मामले में ट्रैक्टर संख्या बीआर 53-9570 के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान निवासी कैलाश राम के पुत्र घनश्याम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें