मारपीट. एक पटना रेफर, एक घायल को जमुई ले गये परिजन
Advertisement
शराब के नशे में पीटा, दो घायल
मारपीट. एक पटना रेफर, एक घायल को जमुई ले गये परिजन चिकित्सक के पास इलाज कराने पहुंचे दो लोगों के साथ नशे धुत दर्जन भर युवकों ने मारपीट की. घटना में दोनों का दोनों का पैर फ्रैक्चर हो गया है. एक घायल को परिजन जमुई ले गये हैं. वहीं दूसरे को पटना रेफर कर दिया […]
चिकित्सक के पास इलाज कराने पहुंचे दो लोगों के साथ नशे धुत दर्जन भर युवकों ने मारपीट की. घटना में दोनों का दोनों का पैर फ्रैक्चर हो गया है. एक घायल को परिजन जमुई ले गये हैं. वहीं दूसरे को पटना रेफर कर दिया गया है.
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के ओझवा पोखर के पास रविवार की शाम हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें रामाशीष मंडल का पुत्र अनिल मंडल एवं रंजू मंडल का 30 वर्षीय पुत्र महेश मंडल शामिल है. दोनों का पैर फ्रैक्चर हो गया है. जबकि शरीर में कई जगह चोट के गंभीर निशान हैं.
सदर अस्पताल में इलाजरत अनिल मंडल के अनुसार गांधी टोला स्थित चिकित्सक सुखदेव वर्मा के पास अशोक मंडल के इलाज को लेकर ये लोग पहुंचे थे. जहां शराब के नशे में धुत युवकों से विवाद होने पर लगभग दर्जन भर युवकों ने लाठी डंडे से मारपीट की. आरोपितों में गांधी टोला के राजो वर्मा के पुत्र सुनील, बिल्ला, सूरज, रवि, संतर मुहल्ला के मंगल पासवान आदि है. जख्मी अनिल का दायां पैर फ्रैक्चर रहने पर बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि घायल महेश को परिजनों जमुई ले गये हैं. कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement