23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही होगा विकास : शैलेश

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती के अवसर पर होगा विशाल आयोजन जिलावासियों से मंत्री शैलेश कुमार ने किया आयोजन में शामिल होने का आह्वान लखीसराय : सिर्फ आरक्षण से नहीं बल्कि शैक्षणिक स्तर में सुधार से विकास होगा़ उक्त बातें सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने […]

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती के अवसर पर होगा विशाल आयोजन

जिलावासियों से मंत्री शैलेश कुमार ने किया आयोजन में शामिल होने का आह्वान
लखीसराय : सिर्फ आरक्षण से नहीं बल्कि शैक्षणिक स्तर में सुधार से विकास होगा़ उक्त बातें सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने रविवार को जिला अतिथिगृह के प्रशाल में जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए कही़ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शुरू से अतिपिछड़ों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने का कार्य किया
और उनके आदर्शों पर चलने का कार्य किया़ आजादी के बाद विपरीत परिस्थिति में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ों का मर्म समझते हुए उन्हें सम्मान दिलाने का कार्य प्रारंभ किया था़ उन्होंने जिलेवासियों से मंगलवार 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया़ उन्होंने कहा कि उपरोक्त जयंती के अवसर पर स्व कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि दिये जाने की मांग जोरदार तरीके से रखी जायेगी़
बैठक में उन्होंने सबसे पहले लखीसराय में शनिवार को आयोजित मानव शृंखला में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने के लिए जिलावासियों के प्रति अभार प्रकट करते हुए कहा कि शनिवार को मानव शृंखला के माध्यम से नशामुक्ति अभियान का पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व में संदेश पहुंचा है. बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं से जिले की समस्याओं की भी जानकारी ली़ पिपरिया के जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारेलाल राय ने पिपरिया में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल बच्चों के बीच बांटे जाने वाले पुस्तकों को कबाड़ियों के हाथों में बेचे जाने का मामला उठाया़ मौके पर अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य राम दयाल महतो, वन संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य अरूण वर्मा, प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामचंद्र आर्य जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, सदर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, जदयू नेता जर्नादन महतो, राजो राय, अनिल साहु, रामाकांत मंडल, मदन मोहन चंद्रवंशी, मुखिया राय, अजीत पटेल, विजय, अवधेश सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें