10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की नहीं हो पायी व्यवस्था

चानन प्रखंड के इटौन गांव स्थित पूराना अंचल कार्यालय में खोला गया लीगल क्लिनिक समाज के अंतिम व्यक्ति तक अब कल्याणकारी योजनाओं का पहुंचेगा लाभ लीगल क्लिनिक में बिजली की व्यवस्था नहीं होने पर डालसा सचिव ने जतायी नाराजगी बीडीओ ने बिजली की व्यवस्था जल्द उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन चानन : प्रखंड के इटौन […]

चानन प्रखंड के इटौन गांव स्थित पूराना अंचल कार्यालय में खोला गया लीगल क्लिनिक

समाज के अंतिम व्यक्ति तक अब कल्याणकारी योजनाओं का पहुंचेगा लाभ
लीगल क्लिनिक में बिजली की व्यवस्था नहीं होने पर डालसा सचिव ने जतायी नाराजगी
बीडीओ ने बिजली की व्यवस्था जल्द उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
चानन : प्रखंड के इटौन गांव स्थित पुराना अंचल कार्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के लीगल क्लिनिक का उद्घाटन डालसा सचिव सह अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम त्रिभुवन नाथ ने फीता काट कर किया़ मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्लिनिक किसी डॉक्टर के क्लिनिक से कम महत्वपूर्ण नहीं है़ यहां न्याय से वंचित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी़ इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी़ उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे यह इस लीगल क्लिनिक का उद्देश्य रहेगा़
उन्होंने कहा कि आज भी 80 प्रतिशत लोग सरकारी योजनाओं से वाकिफ नहीं है, जिस कारण इसका फायदा चंद लोग ही उठा रहे है और जिस मंशा से सरकार द्वारा यह योजना चलायी जाती है वक पूरी नहीं हो पाती है. इसी वजह से केंद्र में नालसा, राज्य में बालसा एवं जिला में डालसा इस दिशा में कार्य कर रही है और लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध करा रही है़ इस तरह सभी प्रखंड मुख्यालय में लीगल क्लिनिक खोला जा रहा है़ जहां लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकें और कानून संबंधी भी जानकारी ले सकें. यहां किसी दलालों की दाल नहीं गलेगी और सभी को न्याय मिलेगा़ इस दौरान उन्होंने लीगल क्लिनिक में बिजली की व्यवस्था नहीं रहने पर अपनी नाराजगी जतायी जिस पर बीडीओ राकेश कुमार ने जल्द ही बिजली उपलब्ध कराने की बात कही़
मौके पर एसीजेएम उमाशंकर, पैनल अधिवक्ता कुमारी बबीता, रजनीश कुमार, रामचंद्र राय, संदीप पासवान, बासुकीनंदन, अशोक ठाकुर, शिवेश कुमार, पीएलभी अरूण कुमार, रामलखन मोदी, नरेश किश्कू, रंजीत किश्कू, कृष्णनंदन कुमार, एआईवाईएफ के राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा, मुखिया गणेश रजक, डब्लू पासवान, नृपेंद्र कुमार, रामभरोस यादव, सुरेश यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्यामदेव प्रसाद चौरसिया सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel